-->

SBI का बच्चो के लिए पहला कदम सेविंग खाता अब खोल सकते है ऑनलाइन यहाँ जाने पूरी प्रोसेस

SBI मे आप पहला कदम बचत खाते  के द्वारा अपने बच्चो का बैंक खाता खोल सकते है। इससे पहले यह खाता खोलने के लिए बैंक मे जाना पड़ता था लेकिन अब यह नया खाता ऑनलाइन घर बैठे खोला जा सकता है। SBI 18 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए पहला कदम और पहली उड़ान ऐसे 2 विकल्प के बैंक खाते शुरू किये है। इन दोनों खातों को आप ऑनलाइन खाता खोल सकते है हलाकि खाता खोलने के बाद KYC वेरिफिकेशन के लिए एक बार बैंक ब्रांच मे जाना जरुरी होता है। 



    बच्चो के लिए  बैंक खाता खोलने के फायदे :

    • SBI पहला कदम बचत खाते के माधयम से आप आपके बच्चे का कम उम्र मे ही बैंक खाता खोल सकते है। 
    • इस बैंक खाते के जरिये अपने बच्चो को बचत करने की आदत डालकर आप उनको भविष्य के लिए भी तैयार कर सकते है। 
    • इस खाते मे कम से कम राशि करने की कोई मर्यादा नहीं है जिससे खाते को मेन्टेन करना भी कसान होता है। 

    SBI पहला कदम सेविंग खाता :(SBI pehla kadam saving Account)

    • पहला कदम बैंक खाता किसी भी उम्र के बच्चे का अपने माता पिता के जॉइंट खाते के साथ खोला जा सकता है। 
    • पहला कदम खाते को उसके माँ बाप जॉइंट खाते के जरिये ऑपरेट कर सकते है इसके। 
    • इस खाते मे SBI बच्चे के माता पिता के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी देती है ,
    • इस खाते को खोलने के बाद एटीएम कार्ड दिया जाता है जो की दोनों के नाम से जारी होता है। 
    • इसके आलावा इस खाते को मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
    • हलाकि मोबाइल बैंकिंग की जरिये इस खाते से रोजाना 2 हजार रुपये तक के ट्रांजेक्शन किये जा सकते है। 
    • इसके आलावा दिए गए ATM कार्ड से भी 5 हजार रुपये तक की राशि निकली जा सकती है ,
    • इस बैंक खाते मे आपको चेक बुक की भी सुविधा दी जाती है। 

    पहली उड़ान सेविंग अकाउंट :(Pehli Uddan Saving Account)

    • इस बैंक खाते के लिए बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा होना जरुरि है। 
    • इस खाते मे बच्चे को खुद फॉर्म पर हस्ताक्ष्रार करना पड़ता है इसी के कारन यह खाता पूरी तरह से बच्चे के नाम पर होता है। 
    • इस बैंक खाते मे भी ATM कार्ड मिलता है जिसे 5 हजार तक की राशि निकली जा सकती है। 
    • वही मोबाइल बैंकिंग के जरिये अलग अलग सेवाओ मे 2 हजार तक के ट्रांजेक्शन किये जा सकते है। 

    खाता खोलने की ऑनलाइन प्रोसेस :(Account Opening Process)

    • ऑनलाइन SBI पहला कदम और पहली उड़ान बैंक खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको SBI की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। 
    • इसके बाद आपको पर्सनल बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • इसके बाद एकाउंट्स का विकल्प दिखेगा यहाँ पर आपको सेविंग अकाउंट फॉर मिनर्स का विकल्प चुनना है। 
    • इसके बाद पहला कदम या फिर पहली उड़ान मे से खाता चुनकर अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
    •  इसके बाद फिर से डिजिटल अकाउंट का विकल्प आएगा उसपर क्लिक करके अप्लाई नाउ पर क्लिक कर देना है। 
    •  यहाँ पर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म होगा जिसे आपको भरकर सबमिट कर देना है। 
    • इसके बाद आपका खाता खोलने के लिए आवेदन सबमिट हो जायेगा। 
    • आखिर प्रेस और KYC वेरिफिकेशन के लिए आपको बैंक की ब्रांच मे जान होगा जहा पर आपका खाता पूरी तरह से चालू कर दिया जायेगा। 
    • उसी के साथ आपको अकाउंट ओपनिंग किट भी दिया जायेगा जिसमे बैंक खाता पस्बाक और एटीएम कार्ड होगा। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ