-->

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एकमुश्त राशि से करे निवेश हर महीने मिलती रहेगी रिस्क फ्री इनकम यहाँ जाने पूरी जानकारी

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम  पोस्ट ऑफिस के बाकि स्कीम की तरह ही एक सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के जरिये आप हर महीने एक तय की  गयी राशि को इनकम के रूप मे प्राप्त कर सकते है।  इस स्कीम के लिए आप पोस्ट ऑफिस मे खाता खोलकर हर महीने के ब्याज की राशि  हर महीने सीधे आपके बैंक खाते मे  प्राप्त कर सकते है। 


    पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की  विशेष बातें :(Post Office Monthly Income Scheme Features)

    • पोस्ट ओफ़्फ़िक्र की मंथली इनकम स्कीम एक छोटी बचत निवेश योजना है जिसमे कोई भी भारतीय खाता खोल सकता है। 
    • इस स्कीम के तहत आप सिंगल या फिर जॉइंट खाता खोल सकते है खाता खोलने के बाद आप एकमुश्त राशि निवेश करनी होती है। 
    • पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम 5 साल की होती है जिसे आप और 5 साल के लिए बढ़ा सकते है। 
    • इन 5 सालो मे आपके निवेश के राशि पर हर महीने आपको ब्याज दिया जाता है जिसे सीधे आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर किया जाता है। 
    • एक पोस्ट ऑफिस की स्कीम होने के कारन यह स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित है जिसमे पैसे डूबने की सम्भवना नहीं होती है। 

    कौन कौन कर सकता है निवेश ?(Who Can Invest)

    • पोस्ट ऑफिस मंथली  इनकम स्कीम योजना मे निवेश करने के लिए आप भारतीय नागरिक होना जरुरी है। 
    • इसके बाद जरुरी दस्तावेज पोस्ट ऑफिस मे जमा करने के बाद आपका खाता खोला जाता है। 

    पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम  स्कीम का ब्याजदर :(Intrest Rates)

    • इस  योजना के तहत इस तिमाही मे सरकार ने 6.6 फीसदी सालाना का ब्याज दर तय किया है। 

    पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम मे खाता खोलने की प्रोसेस :(Account Opening Process)

    • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना मे ऑनलाइन खता आप नहीं खोल सकते है इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस मे जाना जरुरी है। 
    • खाता खोलते समय आपके पास आपका आधार कार्ड , पैन कार्ड , होना जरुरी है। 
    • पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको आवेदन फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको पूरा भरना है और आपके 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी देने है। 
    • खाता खोलने का फॉर्म सबमिट करते समय उसे जरुरी दस्तावेज की ज़ेरॉक्स कॉपी और कम से कम 1 हजार रपये जमा करना अनिवार्य है। 
    • हलाकि खता खोलते  समय आप पूरी एक मुश्त राशि एक साथ  भी जमा कर सकते है। 

    कितना कर सकते है अधिकतम निवेश ?(Max Investment)

    • इस योजना मे सिंगल खाते के जरिये आप 4.5 लाख रूपए तक की एक मुश्त राशि का निवेश कर सकते है। 
    • इसी समय जॉइंट होल्डर खाता भी खोला जा सकता है जिसमे दोनों के मिलकर कुल 9 लाख रुपये निवेश किये जा सकते है। 

    क्या करना चाहिए निवेश :(Should You Invest)

    • अगर आप आपके निवेश के जरिये हर महीने एक फिक्स इनकम लेना चाहते है तो इससे बढ़िया निवेश विकल्प नहीं हो सकता है। 
    • रिटायरमेंट होने वाले लोग इस योजना मे अपनी राशि को जमा कर हर महीने एक फिक्स्ड इनकम प्राप्त कर सकते है वो भी बिना किसी रिस्क लिए। 
    • ऐसा समझ लीजिये की आपने 4 लाख 50 हजार की राशि इस योजना मे निवेश की है तो इस समय के ब्याजदर के अनुसार आपको 2475 रुपये का ब्याज हर महीने मिलेगा। 
    • इसका मतलब हर महीने आपको 2475 रुपये की फिक्स्ड इनकम मिलती रहेगी। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ