-->

EPFO धारक के आकस्मित मृत्यु पर उनके नॉमिनी को मिलता है 7 लाख का लाभ यहाँ जाने नॉमिनी ऐड करने की प्रोसेस

 जब आप किसी बैंक मे बचत खाता खोलते है तो उस  समय आपको नॉमिनी का नाम डालने को कहा जाता है इसका उद्देश्य यह होता है की आपके बाद आपके जमा राशि को आपके तरफ से चुनिए गए नॉमिनी व्यक्ति को सपना इसी समय किसी भी स्कीम मे आप निवेश करते है तो आपको यह प्रोसेस फॉलो करनी पड़ती है। लेकिन बोहोत कम लोगो को पता है की EPFO जिसमे आपके PF राशि जमा होती है जिसमे नॉमिनी का नाम होने पर धारक के मृत्यु समय 7 लाख की राशि दी जाती है। इसी कारन अगर आपने अभी तक नॉमिनी का नाम नहीं डाला है तो तुरंत EPFO की वेबसाइट पर जाकर नॉमिनी का नाम ऐड कर सकते है। 



EPFO मे नॉमिनी ऐड करने के लाभ :(Benifits Of Ading Nomini In EPFO)

  • EPFO मे नॉमिनी का नाम ऐड करने पर PF खातेधारक को एम्प्लोयी डिपाजिट लिंक्ड इन्शुरन्स स्कीम के तहत 7 लाख तक के इन्शुरन्स कवर का लाभ दिया जाता है। 
  • नॉमिनी का नाम पहले से ऐड होने पर ऐसे कठिन समय मे इस स्कीम के तहत दिए जाने वाली राशि सीधे नॉमिनी को दी जाती है। 
  • नॉमिनेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसे आप खुद घर  बैठे पूरा का सकते है। 
  • EPFO की तरफ से इसके लिए खास इ नॉमिनेशन सुविधा को शुरू किया है। 

EPFO मे नॉमिनी ऐड करने की प्रोसेस :(Step By Step Process Of Adding Nomini In EPFO)

  • सबसे पहले आपको गूगल  पर UAN EPFO ऐसा सर्च करना है और पहले विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद ओपन हुए वेबसाइट पर खुद का UAN नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लोग इन करना है।
  • इसके बाद आपको Manage का विक्लप चुनना है जिसमे निचे आपको E -Nomination का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है। 
  • E-नॉमिनेशन का विलल्प के लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल सेक्शन मे जाकर एक प्रोफाइल फोटो अपलोड करनी पड़ेगी। 
  • इसके बाद फिर इ-नॉमिनेशन मे आपको आपकी प्रोफाइल की जानकारी दिखाई देगी आपको Procced के विकल्प पर क्लिक करना हैं। 
  • अगले पेज पर Having Family के आगे Yes विकल्प चुनना है। 
  • इसके बाद आपको फॅमिलि मेंबर की जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर ,पूरा नाम ,जन्मा तिथि ,एड्रेस ,बैंक खाते की जानकारी भरनी है। 


  • आखिर मे आप जिसको नॉमिनी बना रहे है उनका एक फोटो भी अपलोड करना है। 
  • आप आपके सभी फॅमिलि मेंबर की जानकारी डालकर उसमे से एक को नॉमिनी बना सकते है। 
  • नॉमिनी चुनते समय मोबाइल पर प्राप्त OTP को डालकर आपको वेरिफिकेशन  पूरा कर देना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ