-->

NSE की नयी सुविधा अब भारतीय भी कर सकेंगे अमेरिकी कंपनी के शेयर मे सीधे ट्रेडिंग

NSE IFSC के नाम का प्लेटफार्म NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से लांच हो गया है जिससे अब भारत के शेयर बाजार मे निवेश करने वाले रिटेल निवेशक अपने घर से ही अमेरिका के फेसबुक ,गूगल ,एप्पल जैसे कंपनी के शेयर खरीद कर निवेश कर सकेंगे। आपको बता दे की NSE IFSC भारत का ऐसा पहला प्लेटफार्म है जिसके जरिये भारतीय निवेशक अमेरिकी शेयर मे निवेश कर सकेंगे। (NSE IFSC Amerikan Share  Investment Platform)


NSE के तरफ से जारी अधिकृत रिलीज़ :

  • आपको बता दे की इस बारे मे NSE IFSC की तरफ से 9 तारीख को अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की अधिकृत जानकारी दी है। 
  • इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा गया की यह सुविधा unsponsored depository receipts के रूप मे जारी होगी। 
  • यह सुविधा NSE IFSC के जरिये जारी होगी जो की NSE की ही सहायक कंपनी है। 

NSE IFSC ट्रैफिंग के लाभ :

  • इस विकल्प के जरिये अब भारतीय रिटेल निवेशक एक भरोसेमंद प्लेटफार्म के जरिये अमेरिका के शेयर बाजार मे निवेश कर सकेंगे। 
  • हलाकि अमेरिकन शेयर काफी महंगे होते है जिसे खरीदना आसान बनाने के लिए छोटी छोटी कीमत मे शेयर खरीदने का विकल्प दिया गया है। 
  • यह ट्रेडिंग पूरी तरह से RBI के नियमो के तहत होगी जिसके कारन फ्रॉड और अन्य धोके से सुरक्षा प्राप्त होगी। 
  • निवेश करने के बाद निवेशकको को अपने डीमैट अकाउंट पर डेपोसिटोरी रिसीप्ट जमा करनी होगी जो की NSE IFSC मुहैया करेगी। 

क्या करना चाहिए निवेश ?

  • अमेरिकी शेयर बाजार मे निवेश करना हर भारतीय निवेशक का सपना होता है। 
  • हलाकि शेयर की कीमते देखकर इसमे हर किसी को निवेश करना आसान नहीं होता है। 
  • लेकिन NSE की इस सुवडीहा प्लेटफार्म के जरिये अब निवेश करना काफी सस्ता और आसान हो सकता है।
  • निवेशकको को भी निवेश का एक और बढ़िया विकल्प मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ