-->

देश की 10 सबसे अच्छी म्यूच्यूअल फण्ड AMC कम्पनिया यहाँ जाने कहा करे निवेश

AMC मतलब एसेट मैनेजमेंट कंपनी जो आपके द्वारा लगाए निवेश को म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के जरिये निवेश और  मैनेज करती है। AMC अलग अलग रणनीति के  आधार म्यूच्यूअल फण्ड  स्कीम और अन्य निवेश योजनाओ को शुरू करती है। म्यूच्यूअल  फण्ड निवेश मे अच्छी रिटर्न प्राप्त करने के लिए एक सही म्यूच्यूअल फण्ड चुनना काफी जरुरी है। 




    म्यूच्यूअल फण्ड निवेश और सही AMC कंपनी :(Mutual Fund Investment And AMC)

    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए सही AMC कंपनी चुनना आपके निवेश के लक्ष्य और भविष्य के लिए काफी जरुरी है। 
    • देश मे इस समय 44 एसेट मैनेजमेंट कम्पनिया है म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की सेवाएं दे रही है लेकिन इसमे से कुछ ही ऐसी कम्पनिया है जो सबलोग जानते है। 
    • निवेश के समय सही अपने लक्ष से निर्धारित म्यूच्यूअल फण्ड की लिस्ट बनानी चाहिए फिर सबसे अच्छे AMC कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड को चुनना चाहिए। 
    • सही AMC आपको आपके उस AMC के फण्ड साइज ,कंपनी का नाम ,उनके  टॉप रेटेड म्यूच्यूअल फण्ड ,अनुभवी स्टाफ और लोकप्रिय फण्ड मैनेजर के बारे मे जानकर पता चल जायेगा। 
    • इसी समय आप AMC से शुरू होने के बाद से आज तक का परफॉर्मन्स रिटर्न आदि भी देख  सकते है। 
    • सही AMC मे निवेश करने से आपका  निवेश सुरक्षित और अनुभवी लोगो के पास होता है
    • हलाकि सही AMC चुनना इतना आसान नहीं लेकिन इसे आपके लिए आसान बनाने के लिए रिसर्च के आधार पर टॉप 10 AMC कम्पनिया हमने चुनी है जहा पर आप निवेश कर सकते है। 

    देश की सबसे बड़ी म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनिया :(Top 10 Perfoming AMC In India)


    1 HDFC म्यूच्यूअल फण्ड AMC :HDFC Mutual Fund)

    • HDFC म्यूच्यूअल फण्ड ने अपने  फण्ड स्कीम की शुरवात साल 2000 से की। 
    • HDFC बैंक की सहायक कंपनी होने वाली HDFC म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी काफी पुराणी कंपनी है। 
    • शुरवात से लेकर आज तक HDFC म्यूच्यूअल फण्ड एक टॉप परफॉर्मर AMC कंपनी के नाम  जनि जाती है /
    अच्छी बातें :(Positives)
    • HDFC  म्यूच्यूअल फण्ड के सभी म्यूच्यूअल फण्ड ने इंडेक्स मे हर साल अच्छा रिटर्न अपने निवेशकको को दिया है। 
    • HDFC बैंक की सहयोगी के कारन HDFC म्यूच्यूअल फण्ड का नाम भी काफी बड़ा है और एक ब्रांड है। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए HDFC AMC  रिसर्च की सेवा प्रदान करती है इसके अलाव वेबसाइट ब्लॉग और वीडियो के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड निवेश टुटोरिअल भी मिलते है। 
    • HDFC म्यूच्यूअल फण्ड के हर फण्ड के मैनेजर काफी अनुभवी और हीगल प्रोफेशनल है जो अच्छे निर्णय सही समय पर लेते है। 
    • आप HDFC म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट पर जाकर म्यूच्यूअल फण्ड निवेश कर सकते है। 
    HDFC AMC के टॉप म्यूच्यूअल फण्ड :(HDFC Top Performer)
    • HDFC स्मालकैप फण्ड 
    • HDFC कॉर्पोरेट बॉन्ड फण्ड 
    • HDFC PSU डेब्ट फण्ड 

    2  SBI म्यूच्यूअल फण्ड :(SBI Mutual Fund )

    • SBI म्यूच्यूअल फण्ड एक सबसे पुराणी AMC कम्पनी है जिसकी शुरवात 1987 मे हुई। 
    • देश मे सबसे ज्यादा म्यूच्यूअल फण्ड निवेश अब तक SBI म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये हुआ है। 
    • SBI हर एक तरह के म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम को निवेश के लिए लाती है। 
    अच्छी बातें :(Positive)
    • SBI म्यूच्यूअल फण्ड के पास इस क्षेत्र का सबसे ज्यादा लगभग 30 साल का अनुभव है। 
    • SBI की बड़ी खासियत यह एक सबसे बड़ी सरकारी बैंक है और इसका हिस्सा है SBI म्यूच्यूअल फण्ड। 
    • आपके हर एक लक्ष्य से जुड़े निवेश के लिए जरुरत के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम शामिल है। 
    • AUM के मामले मे SBI देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। 
    • SBI म्यूच्यूअल फण्ड के पास भी सभी म्यूच्यूअल फण्ड के  फण्ड  मैनेजर काफी  अनुभवी है 
    • ऑनलाइन  वेबसाइट के जरिये आप SBI म्यूच्यूअल फण्ड के किसी भी स्कीम मे निवेश कर सकते है। 
    SBI  म्यूच्यूअल फण्ड टॉप परफॉर्मिग म्यूच्यूअल फण्ड :(Top Performer)
    • SBI स्माल कैप फण्ड 
    • SBI डेब्ट हाइब्रिड फण्ड 
    • SBI लार्ज और मिडकैप फण्ड 

    3 कोटक महिंद्रा म्यूच्यूअल फण्ड :(Kotak Mahindra Mutual Fund)

    • कोटक महिंद्रा म्यूच्यूअल फण्ड सेवा की शुरवात 1998 से हुई यह भी कोटक महिंदा बैंक की सहयोगी कम्पनी है। 
    • कोटक महिंद्रा के जरिये आप अलग अलग एसेट क्लास मे निवेश फण्ड के विकल्प के जरिये निवेश कर सकते है। 
    •  कोटक महिंद्रा म्यूच्यूअल फण्ड अपने नए तकनीक से लेस्स निवेश सुविधा के लिए जाना जाता है। 
    अच्छी बातें :(Positive)
    • कोटक महिंद्रा म्यूच्यूअल फण्ड अपने ग्राहकको को चाट ग्राहक सेवा प्रदान करता है। 
    • इसके जरिए म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने वाले और निवेश रखने वाले दोनों को अपने समस्या और सवाल का तुरंत जवाब मिलता है। 
    • कोटक महिंद्रा म्यूच्यूअल फण्ड कोटक म्यूच्यूअल फण्ड से लोकप्रिय है इसके जरिये म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के आलावा फिनांशल प्लानिंग जैसे सेवाएं भी मिलती है। 
    • कोटक म्यूच्यूअल फण्ड अपने इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के लिये जाना जाता है। 
    कोटक म्यूच्यूअल टॉप फण्ड स्कीम :(Top Performer)
    • कोटक स्टैण्डर्ड मल्टीकैप फण्ड 
    • कोटक इमर्जिंग इक्विटी स्कीम 
    • कोटक एसेट अलोकटोर फण्ड 

    4 ICICI प्रुडेंशियल म्यूच्यूअल फण्ड :(ICICI Prudential Mutual Fund)

    • ICICI म्यूच्यूअल फण्ड जो की आईसीआईसीआई बैंक की सहायक कंपनी  है इसकी शुरवात 1993 से हुई। 
    • आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फण्ड  के सबसे बड़े AMC कंपनी मे से एक है। 
    • आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फण्ड निवेश ग्राहक एक अच्छी रिटर्न के कारन निवेश करते है। 
    अच्छी बातें :(Positives)
    • आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फण्ड अपने निवेशकको को निवेश ज्ञान के लिए और स्कीम को अच्छी तरह  लिए वीडियो और वेबसाइट ब्लॉग जे जरिये जानकारी प्रदान करता है। 
    • आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये आप अलग अलग एसेट क्लास के अलग स्कीम मे निवेश कर सकते है जो की अच्छी रिटर्न का विकल्प माने जाते है। 
    • स्कीम निवेश  लिए भी इस AMC कंपनी ने अलग से  म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम  लांच किये है। 
    आईसीआईसीआई टॉप परफार्मिंग म्यूच्यूअल फण्ड :(Top Performer)
    • आईसीआईसीआई प्रुडेंशल MI 25 
    • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस फण्ड 
    • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेब्ट फण्ड 

    5 आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूच्यूअल फण्ड :(Aditya Birla Sun Life Mutual Fund)

    • आदित्य बिर्ला ग्रुप  आपने कई बार ये नाम अलग अलग क्षेत्र मे सुना होगा। 
    • आदित्य बिरला अन्य खेत्र के तरह ही म्यूच्यूअल फण्ड AMC मे भी काफी अच्छी सेवाएं देती है। 
    अच्छी बातें :(Positives)
    • आदित्य बिरला और सन लाइफ फाइनेंसियल सर्विस के जॉइंट वेंचर से बानी यह AMC है। 
    • सन लाइफ फाइनेंसियल सेवा देने वाले बड़े कंपनी मे से एक है। 
    • बिरला सन लाइफ म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसी AMC है जो अपने म्यूच्यूअल फण्ड  प्लेटफार्म पर नए तकनीक और आइडियाज का इस्तेमाल करती है। 
    • इस AMC का सेल्फी निवेश लक्ष फीचर काफी लोकप्रिय है। 
    • बिरला सन लाइफ क्वीटी से लेकर डेट और हाइब्रिड सभी तरह के म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम सेवाएं देती है। 
    टॉप परफॉर्मिग फण्ड :(Top Performer)
    • आदित्य बिरला सन लाइफ स्माल कैप फण्ड 
    • आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी हाइब्रिड 95 फण्ड 
    • आदित्य बिरला सन लाइफ रेगुलर सेविंग फण्ड 

    6 टाटा म्यूच्यूअल फण्ड :(Tata Mutual Fund) 

    • टाटा म्यूच्यूअल एक ऐसी म्यूच्यूअल फण्ड अपने निवेशकको को हर समय अच्छा रिटर्न देने मे कामयाब रही है। 
    • टाटा म्यूच्यूअल फण्ड भी देश के सबसे पुराने म्यूच्यूअल फण्ड देश के पुराने AMC मे से एक है। 
    अच्छी बातें :(Positives)
    • टाटा म्यूच्यूअल फण्ड अपने निवेशकको को आल वेदर निवेश जैसे नए निवेश स्कीम विकल्प देती है। 
    • टाटा म्यूच्यूअल फण्ड ने ग्राहक सेवा को आसान बनाने के लिए लाइव चाट और वाटस अप्प सेवा का विकल्प दिया है। 
    • निवेशकको को सही म्यूच्यूअल फण्ड  चुनने मे मदत करने के लिए वेबसाइट पर अलग से निवेशक ब्लॉग शुरू किया है। 
    टॉप परफार्मिंग फण्ड :(Top Performer)
    • टाटा इंडिया टैक्स सेविंग फण्ड :
    • टाटा रिटायरमेंट सेविंग फण्ड 

    7 DSP म्यूच्यूअल फण्ड :(DSP Mutual Fund)

    • DSP म्यूच्यूअल फण्ड AMC दुनिया की सबसे बड़ी AMC कम्पनी है। 
    • यह कम्पनी DSP ब्लैक रॉक की सहायक कंपनी। है 
    अच्छी बातें :(Positives)
    • भारत के आलावा दुनिया भर मे यह कम्पनी अपने निवेश की सेवाएं देती है। 
    • कम्पनी के पास पिछले 20 साल का बड़ा अनुभव 
    • इक्विटी ,डेब्ट हाइब्रिड के साथ साथ इस AMC के जरिये आप इंटरनेशनल म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम मे भी निवेश कर सकते है। 
    टॉप परफार्मिंग फण्ड :(Top Performer)
    • DSP ब्लैक रॉक स्माल कैप फण्ड 
    • DSP इंडिया टाइगर फण्ड 
    • DSP US फ्लेक्सिबल इक्विटी फण्ड 

    8 L&T म्यूच्यूअल फण्ड :(L&T Mutual Fund)

    • L&T म्यूच्यूअल फण्ड L&T ग्रुप की सहायक कम्पनी है। 
    • L&T ज्यादा रिस्क वाले लेकिन अच्छी रिटर्न वाले म्यूच्यूअल फण्ड स्कीमों के लिए जनि जाती है। 
    अच्छी बातें :(Positives)
    • L&T म्यूच्यूअल फण्ड लम्बे समय निवेश के लिए लोकप्रिय है। 
    • जयदा जोखिम लेने वाले निवेशक L&T के जरिये बढ़िया रिटर्न हासिल कर सकते है। 
    • L&T के हाइब्रिड और इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड मे सबसे ज्यादा निवेश किया जाता है।  
    • वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड निवेश काफी आसान है। 
    टॉप परफार्मिंग म्यूच्यूअल फण्ड :(Top Performer)
    • L&T मिडकैप फण्ड 
    • L&T टैक्स एडवांटेज फण्ड 
    • L&T इंडिया वैल्यू फण्ड 

    9 मिरै एसेट म्यूच्यूअल फण्ड :(MIRAE Asset Mutual Fund)

    • मिरै एसेट एक ऐसी AMC कंपनी है जिसने सबसे पहले रिटेल निवेशकको के लिए म्यूच्यूअल फण्ड निवेश शुरू किया। 
    • इसकी शुरवात 1998 से हुई मिरै एसेट दुनिया भर मे अपने निवेश की सेवाएं देती है। 
    अच्छी बातें :(Positives)
    • मिरै एसेट की रिसर्च सेवा काफी अच्छी है। 
    • मिरै एसेट हर देश मे अपने म्यूच्यूअल फण्ड  निवेश स्कीम के लिए जनि जाती है 
    • भारत मे मिरै एसेट ब्लू चिप इमर्जिंग फण्ड काफी लोकप्रिय रहा है जिसने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। 
    • मिरै एसेट का यह म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम ने पिछले 3 और 5 साल मे सबसे ज्यादा रिटर्न अपने निवेशकको को दिया है। 
    टॉप परफार्मिंग फण्ड :(Top Performer)
    • मिरै एसेट ब्लू चिप इमर्जिंग फण्ड :
    • मिरै एसेट लार्ज कैप फण्ड 
    • मिरै एसेट टैक्स सेवेर फण्ड 

    10 UTI म्यूच्यूअल फण्ड :(UTI Mutual Fund)

    • UTI म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की सहायक कंपनी है। 
    • इस म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की शुरवात 2003 मे हुई थी। 
    • कंपनी को PSU बैंक्स SBI बैंक ऑफ़ बरोदा और LIC ने प्रमोट किया था। 
    अच्छी बातें : (Positives)
    • UTI अपने ULIP यूनिट लिंक्ड इन्शुरन्स स्कीम के लिए जनि जाती है। 
    • UTI म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी अपने निवेशकको को निवेश सहयता के लिए ऑनलाइन ब्लॉग  और वीडियो टुटोरिअल देती है। 
    • UTI म्यूच्यूअल फण्ड आप मोबाइल और वेबसाइट के माधयम से तुरंत ऑनलाइन  निवेश कर सकते है। 
    टॉप परफार्मिंग म्यूच्यूअल फण्ड :(Top Performer)
    • UTI मास्टर शेयर यूनिट स्कीम 
    • UTI MNC इक्विटी फण्ड 
    • UTI मिड कैप फण्ड 

    टॉप AMC कम्पनिया और उनका AUM (June 2021)



    AMC अपने अलग अलग  म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये जुटाए फण्ड को रणनीति के तहत  निवेश करती है और हर एक फण्ड को मैनेज करने के लिए प्रोफेशनल फण्ड मैनेजर मौजूद होते है। निवेशक म्यूच्यूअल फण्ड के अलग अलग प्रकारो मे से एक अपने निवेश लक्ष को चुनकर निवेश कर सकता है म्यूच्यूअल फण्ड के होल्डिंग पोर्टफोलिओ को भी देखा जा सकता है। इस आर्टिकल के जरिये आपको सही AMC और सही म्यूच्यूअल फण्ड चुनने मे आसानी होगी।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ