-->

NBFC क्या होती है और कौनसी सेवाएं देती है यहाँ जाने पूरी जानकारी

NBFC का मतलब नॉन  बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी इस तरह की कंपनी बैंकिंग जैसे कुछ सेवाएं प्रदान करती है लेकिन यह बैंक प्रणाली से काफी अलग है NBFC कम्पनिया लोगो को अलग तरह से लोन ऑफर करती है इस तरह की कम्पनिया पूरी तरह से निजी होती है NBFC निजी होने के कारन तुरंत लोन देने के लिए जनि जाती है। 


    NBFC क्या है ?(What Is NBFC)

    • NBFC  सीधा मतलब गैर बैंकिंग  वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी जो बैंक जैसे ही सेवाएं प्रदान करती है। 
    • यह कम्पनी एक्ट 1956 के अनुसार रजिस्टर होती है। 
    • इस NBFC के जरिये मुख्य तौर पर  अलग अलग तरह के लोन विकल्प सुविधा दी जाती है। 
    • NBFC कंपनी अलग अलग चित फण्ड इन्शुरन्स या निवेश योजना के जरिये पैसे  जमा करती है। 
    • लोगो के जरिये इस जमा किये फण्ड को को तय ब्याजदर पर लोन दिया जाता है। 
    • लोन के रीपेमेंट से जमा योजना मे निवेश करने वालो को ब्याज और  उनकी राशि दी जाती है। 
    • बैंक लोन के सामने NBFC लोन अधिक आकर्षक और लेने मे आसान होते। है 
    • RBI इन NBFC कम्पनियो पर नियंत्रण रखती है वही इन NBFC को RBI के जरिये रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। 
    • आप किसी भी NBFC के जरिये लोन ले सकते है लोन लेते समय RBI रेजिस्ट्रेशन  देखने से आप फ्रॉड से बच सकते है। 

    NBFC की विशेष बातें :(Features Of NBFC)

    • NBFC मे बड़े कारोबार से लेकर छोटे आदमी को सभी को लोन मिल सकता है आदमी अपने जरुरत के अनुसार लोन की राशि ले सकता है। 
    • NBFC मे कुछ वेंचर कैपिटल सेवाएं देने वाली कम्पनिया होती है हो नए आईडिया पर बने कारोबार मे सीधा निवेश करती है। 
    • NBFC के जरिये इन्शुरन्स ,गोल्ड ,शेयर प्रॉपर्टी पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है। 
    • नए ज़माने के NBFC लोगो को खास तौर के क्रेडिट कार्ड EMI फाइनेंस आदि की की सेवा देने के लिए जाने जाते है। 
    • नए कारोबारी अपने कारोबार को शुरू करने के फाइनेंस का भी लाभ ले सकते है। 
    • लोन देते समय बैंक क्रेडिट स्कोर को देखती जय लेकिन NBFC मे कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन मिल जाता है। 
    • NBFC बड़े और छोटे कारोबार के लिए लोन के आलावा लीज पर प्रॉपर्टी भी उप्लाभ्दा करा देती है। 

    NBFC कंपनी के प्रकार :(Types Of NBFC)

    • मोर्टेज फाइनेंस कंपनी -बड़े बड़े प्रॉपर्टी पर लोन की सुविधा देती है। 
    • लोन कपंनी -छोटी लोन कम्पनिया EMI और पर्सनल लोन के लिए। 
    • कोर इन्वेस्टमेंट और इन्वेस्टमेंट कंपनी -निवेश के लिए स्किम और नए विकल्प 
    • माइक्रो फाइनेंस कंपनी -छोटे कारोबार के लिए लोन सुविधा 
    • हाउसिंग फाइनेंस कंपनी -घर बनाने के लिए और खरदीने के लोन सुविधा 
    • इंफ्रास्ट्रचर फाइनेंस कंपनी -सरकारी कंपनी को निर्माण कामो के लिए लोन सुविधा। 
    • एसेट फाइनेंस कंपनी -प्रॉपर्टी से जुड़े छोटे बड़े लोन की सुविधा 

    NBFC के फायदे :(Benifits Of NBFC)

    • NBFC ऐसा विकल्प है जहा पर आप बिना खाता खोले लोन और की सेवा का लाभ ले सकते है। 
    • बैंक लोन सुविधा से NBFC काफी तुरंत और अच्छे ब्याजदर पर लोन देती है। 
    • कई NBFC अब मोबाइल बैंकिंग के जरिये बैंक जैसे कई सुविधाएं प्रदान करती है। 
    • शिक्षा के लिए भी NBFC आसानी से लोन की सुविधा देती है। 
    • इसी समय NBFC शेयर बाजार निवेश के साथ साथ निवेश और फाइनेंस प्लानिंग की सर्विसेज भी देती है।
    • ग्राहकको तक पहुंचने के लिए नए तकनीक की मदत जैसे आसान मोबाइल एप्लीकेशन से सारी सुविधाएं दी जाती है।  

    कुछ बड़ी NBFC कम्पनिया :(Top NBFC Companies)

    • आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड 
    • मन्नापुरम गोल्ड लोन 
    • HDB फाइनेंसियल सर्विसेज 
    • बजाज फाइनेंस लिमिटेड 
    • मुथूट फाइनेंस ग्रुप 
    • चोलामंडलम फिनांस 

    NBFC फाइनेंस कम्पनी कितनी है कारगर ?(NBFC How important For Economy)

    • NBFC फाइनेंस कम्पनिया बैंक जैसे जमा स्वीकार नहीं कर सकती बैंक जैसे हलाकि निवेश के तौर पर फण्ड स्वीकारा जा सकता है। 
    • NBFC पर RBI का नियंत्राण होता है एक निजी कम्पनी होने के कारन इसपर RBI सख्त नियंत्रण रखता है। 
    • नए NBFC कम्पनी को शुरू करने के लिए RBI ने कुछ नियम को बनाया है जिसके तहत कम्पनी का निर्माण हो सकता है। 
    • इन सभी के बावजूद NBFC कम्पनिया देश मे लोन सुविधा आर्थिक विकास और रोजगारी के लिए सबसे अहम् भूमिका निभाती है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ