-->

बदलते जीवनशैली मे पैसे कैसे बचाये जानिए Money Saving Tips In Hindi पूरी जानकारी

बदलते जीवनशैली और महगांई के बिच कॅश की कमी की परेशानी एक आम सैलरी धारक की जीवन की आम बात है। लेकिन अगर सही बचत लक्ष और प्लानिंग की जाए तो इस मुश्किल हो कम किया जा सकता है। एक आम सैलरी धारक आदमी सैलरी आने के बाद बिना प्लानिंग के सारे खचे को निपटता है और उसके बाद मे उसके हाथ मे कुछ नहीं बचता है इसी समय परिवार मे या खुद पर किसी इमरजेंसी के समय फण्ड ना होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे समय किसी से उधार या लोन लेना पड़ता है जो परेशानी को कम करने के बजाये और बढ़ा देते है 


बचत और आर्थिक नियोजन से भविष्य के  हालत का सामना आसानी से किया जा सकते है  इस आर्टिकल के जरिये जानते है मनी सेविंग टिप्स जो आपको जो आपके भविष्य की सेविंग को और बेहतर बनाने मे मदत करेंगे। 

मनी सेविंग टिप्स:(Money Saving Tips)


1) अपने सैलरी के अनुसार एक महीना का बजट बनाये :
  • आपके हर महीने के इनकम सैलरी के अनुसार  आपको एक बजट बनान चाहिए .
  • मंथली बजट मे आपको आपके खर्चे  निवेश और बचत ऐसे हिस्से बाटकर प्लानिंग करनी चाहिए। 
  • जैसे की अगर आपकी सैलरी  20 हजार है तो १० हजार खर्चे के लिए 5 हजार का निवेश और 5 हजार की बचत ऐसे नियोजन किया जा सकता है। 
  • हर महीने के खर्चे मे आपके हफ्ते ,प्रीमियम घर का सामन आदि रखना चाहिए। 
  • निवेश मे म्यूच्यूअल फण्ड FD जैसे विकल्पों मे निवेश करना चाहिए /
  • और बचत को आपातकालीन हालत मे काम आएगी। 
2) अनावश्यक खर्चे को कम करे :
  • मंथली बजट बनकर उसमे आने वाले गैरजरूरी खर्चे को कम करना चाहिए। 
  • जैसे की क्रेडिट कार्ड से जरुरत से ज्यादा शॉपिंग EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना ऐसे खर्चे आपके ऊपर जरुरत से  ज्यादा दबाव डालते है। 
  • अगर कोई सेवा आप इस्तेमाल नहीं कर रहे है और महीने का शुल्क काटा जा रहा है तो उसे बंद करने मे ही समझदारी है। 
3) निवेश की आदत डाले :
  • आर्थिक नियोजन और भविष्य के लिए निवेश करना काफी जरुरी है। 
  • आप सीधे बड़ी राशि के आलावा छोटे छोटे राशि से SIP से  म्यूच्यूअल फण्ड निवेश शुरू कर सकते है। 
  • अपने निवेश लक्ष के अनुसार और जोखिम को देखकर निवेश करना चाहिए। 
4)  अनावश्यक लोन मत ले :
  • अगर आप सच मे पैसे बचाना चाहते है तो आपको क्रेडिट कार्ड लोन और अन्य लोन से दूर रहना चाइये। 
  • लोन की राशि आपको वापिस करनी पड़ती है इसी समय आपको उसपर अतरिक्त ब्याज भी देना पड़ता है। 
  • जरुरु समय लोन से बेहतर विकल्प तलाशे जिसस समस्या का हल हो सके। 
5) बचत के जरिये इमरजेंसी फण्ड बनाये :
  • अपने निवेश के आलावा आपके पास ऐसी बचत होनी चाहिए जो आपको आपातकालीन हालत मे काम आ सकती है। 
  • अगर आप आपके इनकम को सही तरफ से प्लानिंग करते है तो इस तरह एक इमरजेंसी फण्ड बना सकते है। 
  • इमरजेंसी फण्ड से आपक आपके समस्या को बिना लोन लिए आसानी से हल कर सकते है। 
6) छोटे छोटे लक्षो को ध्यान मे रक्खे :
  • निवेश और आर्थिक नियोजन करते समय छोटे छोटे निवेश लक्ष का ध्यान रखना चाहिए। 
  •  जैसे की आपकी शादी ,बच्चो की पढाई ,उनकी शादी आपका रिटायरमेंट प्लान जो ही हो। 
  • आपको इन आनेवाले लक्ष को सामने रखकर निवेश करना चाइये। 
7) जीवनशैली मे  करे बदलाव :
  •  आम तौर काफी लोगो अच्छे ब्रांड के कपडे, जुते ,और अन्य लाइफस्टाइल चीजे खरीदना पसंद होता है। 
  • इस तरह के जीवनशैली से खर्चा बढ़ सकता है जिससे आप पैसे  नहीं बचा सकते है। 
  • इनकम ना होने पर भी सिर्फ दिखावे के लिए महंगा वहां खरीदना भी आपको मुसीबत मे डाल सकता है। 

मेरी राय :

  • पैसे की बचत करना काफी जरुरी होता है क्यों की आनेवाला समय कैसे होगा आप नहीं जानते है। 
  • एक अच्छी सोच और पैसे की बचत से आप आपका  और आपके परिजनों का भविष्य सुनहरा कर सकते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ