-->

Small Cap Share क्या होते है और कैसे करे स्माल कैप शेयर मे निवेश यहाँ जाने पूरी जानकारी

Small Cap share छोटे कंपनी के शेयर  होते है जिनका market capitalization.कम होता है लेकिन ऐसे कंपनी के शेयर अगले कुछ समय मे अच्छा परफॉरमेंस करके बड़ी रिटर्न देने के दावेदार होते है। ऐसे शेयर लम्बे समय मे अच्छी रिटर्न दे सकते है लेकिन इन शेयर पर बाजार के खबरे और ट्रेंड का असर पड़ता है इसमे इंट्राडे ट्रेडिंग की जाती है। अगर आप  ऐसे स्मॉल कैप शेयर चुनकर आप एक ही साल के अंदर अच्छी रिटर्न  प्राप्त कर सकते है 2021 मे  ऐसे  कुछ शेयर रहे जिन्होंने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दी है। इस पोस्ट के जरिये आप समझ  सकते है की  Small Cap Share कैसे चुने जाते है। 



 Small  Cap Share क्या है ?

  • स्मॉल कैप शेयर ऐसे कंपनियों को कहा जाता है जो जो market capitalization मे लार्ज कैप और मिड कैप से छोटे होते है। 
  • ऐसे कंपनियों का मार्किट कैपिटल 5 हजार करोड़ से कम होता है 
  • इंट्राडे ट्रेडिंग के कारन ऐसे शेयर रोजाना ऊपर निचे होते है और चर्चा मे भी रहते है 
  • लेकिन सबसे बड़ी बात ऐसी कम्पनिया आने वाले समय मे अच्छा परफॉरमेंस दे सकती है। 
  • स्माल कैप शेयर आपको  क्षेत्र मे निवेश के लिए मिल जायेंगे। 
  • लार्ज कैप और मिड कैप के मुकाबले इस ऐसे शेयर पर ज्यादा रिसर्च और ध्यान रखना पड़ता है इसमे जोखिम भी उतनी ही होती है। 

 सही स्मॉल कैप शेयर कैसे चुने ?


स्माल कैप शेयर को सही तरीके से चुनने के लिए रिसर्च करना काफी जरुरी है कुछ स्टेप्स बनाकर रिसर्च करके स्माल कैप शेयर को चुना जा सकता है। 

1) शेयर की बुनियादी जानकारी :

  • सभी तरह का शेयर बाजार निवेश करते समय आपको कंपनी की  बेसिक जानकारी देखना जरुरी है। 
  • इसमे कंपनी जिन प्रोडक्ट को बनाती उसकी जानकारी बाजार मे उसकी कीमत आने वाले बदलाव आदि जानकारी होती है। 
  • बेसिक बातो मे कंपनी की आर्थिक हालत जिसके लिए आपको बैलेंस शीट चेक करनी है 
  • बैलेंस शीट मे कंपनी कंपनी के ऊपर लोन डेब्ट कम होना चाहिए और अच्छा कॅश फ्लो भी जरुरी है। 

2) कंपनी का मैनेजमेंट :

  • कंपनी के परफॉरमेंस पर सबसे ज्यादा असर लिए गए जरुरी निर्णय से पड़ता है जो की मैनेजमेंट लेती है। 
  • आप  कंपनी के पिछले मैनेजमेंट रिकॉर्ड को देख सकते है और इस समय  होने वाले कॉर्पोरेट्स लोगो की हिस्ट्री देख सकते है। 

3) पिछले 5 साल की रिटर्न :

  • स्माल कैप कम्पनी जे शेयर मे छोटे समय मे काफी उतार चढाव रहता है लेकिन इनमे लम्बे समय का ग्रोथ होता है। 
  • किसी भी शेयर मे निवेश करने के पहले पिछले साल मे कुल और हाल साल की रिटर्न की प्रतिशत देखनी चाहिए (आप इसे ब्रोकर के प्लेटफार्म या फिर मनी कण्ट्रोल पर देख सकते है )
  • रेटेन के सबसे अच्छे प्रतिशत होने वाले या फिर हर साल लगातार बढ़ने वाले स्माल कैप शेयर चुनना सही होता है। 

4) आने वाले समय की बात :

  • जब आप किसी  कंपनी को निवेश के लिए चुनते है तो आने वाले समय मे कंपनी के प्रोडक्ट कितना चल सकेगा इसको देखना चाहिए 
  • कोरोना जैसे हालत मे अगर लॉक् डाउन जैसे बाते आगे आ जाती है तो इसका उसपर कितना असर पड़ेगा ये जान लेना चाहिए 
  • इसमे मौसम के अनुसार प्रोडक्ट की खपत ,राजनीतिक बदलाव काफी सारे बातो का असर पड़ता है 

निवेश करने के लिए सबसे अच्छे 4 स्माल कैप शेयर :


ऊपर के स्टेप के जरिये आप सबसे अच्छे स्माल कैप शेयर का चयन कर सकते है इसी स्टेप के जरिये इस समय के और आने वाले समय मे सबसे अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर का चयन हमने किया है ऐसे 05 शेयर की जानकारी आप निचे देख सकते है। 



1) IEX  लिमिटेड :Indian Energy Exchange :

  • IEX देश की सबसे बड़ी और पहली Energy एक्सचेंज कंपनी है 
  • इसके जरिये पुरे देश भर मे बिजली की फिजिकल डिलीवरी की जाती है। 
  • यह कंपनी ऑटोमेटेड ट्रेडिंग प्लेटफार्म की सुविधा भी देती है। 
  • इस प्लेटफार्म पे कुल 29 राज्यों से  6600 पार्टिया सहभागी है यह बिजली का ट्रेड करते है। 
  • IEX ने अब भारत का पहला गैस एक्सचेंज भी लांच किया है 
  • इस कंपनी के पिछले 5 साल के रिटर्न की बात करे तो 16.99 फीसदी रिटर्न दी है। 
  • आगे चलकर इस कंपनी के प्लेटफार्म का परफॉरमेंस हुए बेहतर हो सकता है। 
  • रिस्क की बात करे तो नए आने वाले प्लेटफॉर्म से इसमे काफी साडी कम्पेटेशन ला सकते है 

2) Thyrocare Technologies :

  • Thyrocare एक हेल्थ केयर टेस्टिंग लैब की कंपनी है इसके जरिये 600 तरह के टेस्ट किये जा सकते है। 
  • कंपनी अलग अलग तरह के टेस्टिंग सुविधा देती है जैसे की CT स्कैन ,रेडिओलॉजी ,MRI ,Xray ,कोरोना की RTPCR टेस्टिंग और बोहोत कुछ। 
  • कंपनी के लगभग पुरे देश भर मे अपने शाखाये है हर छोटे बड़े शहर मे भी इसकी टेस्टिंग लैब शामिल है। 
  • लोगो को खुद के हेल्थ के टेस्टिंग कम कीमत मे करवाने के लिए एक साथ टेस्टिंग पैकेजेस भी देती है। 
  • Thyrocare  ने पिछले 5 सालो मे 8.35 फीसदी रिटर्न दिया है। 
  • कंपनी को कोरोना महामारी के बाद टेस्टिंग बढ़ने से कमपनी को काफी लाभ हुआ है। 
  • हलाकि रिस्क की बात करे तो कोरोना केसेस कम होने के बाद और वैक्सीन लेने के बाद टेस्टिंग कम हो रही है। 

3) CARE Ratings :

  • CARE Ratings मतलब Credit Analysis & Research Limited जो की देश की दिस्री सबसे बड़ी केडिट रेटिंग कम्पनी है। 
  • CARE कंपनी लोन डेब्ट की क्रेडिट रेटिंग्स करती है अब तक 81 हजार से ज्यादा Ratings Assigenment पूरी कर चुकी है। 
  • CARE ने दूसरे देशो के क्रेडिट रेटिंग  कम्पनियो से भी हाथ मिलाया है। 
  • यह कंपनी पूरी तरह से डेब्ट फ्री है लगातार अच्छा परफॉरमेंस के साथ आगे बढ़ रही है। 

4) Adani Total Gas :

  • यह कंपनी गैस डिस्ट्रबीशन का बिज़नेस करती है नेचुरल गैस को कमर्शियल और लोकल क्षेत्र के कारोबारों को पहुँचती है। 
  • अदानी टोटल गैस 2021 साल मे 100 फीसदी तक इक्विटी रिटर्न दे चुकी है। 
  • कंपनी लगातार अपने कारोबार को बढ़ा रही है और ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र मे गैस वितरण कर रही है। 
  • शेयर ने पिछले 5 सालो मे रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी रही है। 

क्या करना चाहिए निवेश ?

  • अगर आप  शेयर बाजार मे काफी समय से है और अच्छा रिसर्च करना  जानते है तो स्माल कैप शेयर फायदेमंद हो सकते है। 
  • आप रिस्क लेने की क्षमता रखते है और अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो भी स्माल कैप शेयर लिए जा सकते है। 
  • इसके लिए काफी अच्छे से शेयर रिसर्च करके शेयर चुआनन जरुरी है और रिस्क को समझना भी 
  • स्माल कैप छोटे समय मे बाजार के हालत के अनुसार चलते है जिसमे बोहोत उथल पुथल रहती है लेकिन लम्बे समय मे यह अच्छा  रिटर्न दे सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ