-->

HDFC Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस जानिए पूरी जानकारी

HDFC बैंक अपने चुने हुए ग्राहकको को प्री अप्रूवड लोन सुविधा देती है इसी समय ऑफर ना होने वाले ग्राहक भी सीधे ऑनलाइन तरीके से एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है सेवा के जरिये 50 हजार से लेकर 40 लाख तक  की राशि का लोन लिया जा सकता है। HDFC बैंक अलग अलग तरह की लोन विकल्प देती है जैसे की शादी के लिए लोन ,मेडिकल इमरजेंसी के लिए लोन शॉपिंग के लिए लोन यह सारे असुरक्षित लोन के विकल्प है जो पात्रता के आधार पर दिए जाते है इस पोस्ट के जरिये hdfc bank se loan kaise le ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करे इसके बारे मे जान सकते है। 



HDFC बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लाभ :

  • HDFC बैंक पर्सनल लोन के जरिये आप आपके आर्थिक जरुरत को पूरा करने के लिए 50 हजार से 40 लाख  तक का लोन ले सकते है। 
  • पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते है जिसके लिए कागजी दस्तावेज कि जरुरत नाही पडती शाखा मे जाणे कि भी जरुरत नाही पडती है सैंक्शन होने के बाद आप सीधे बैंक खाते मे राशि दी जाती है। 
  • HDFC बैंक अपने ग्राहकको को लोन के साथ इन्शुरन्स कवर भी देती है जो की  एक विकल्प होता पालिसी का प्रीमियम आपके लोन राशि से लिया जाता है जिससे आपको अलग से इन्शुरन्स खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • बैंक कम ब्याजदर वाले ऑफर देती है  जिसे दूसरे बैंक से लिए लोन  को आप HDFC बैंक मे बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है इसे लोन वापिस करते समय कम ब्याज लिया जाता है। 
  • EMI  और वापिस करने के समय आप आपके अनुसार कम या ज्यादा चुन सकते है जो की 12 महीने से 60 महीने तक का  हो सकता है। 
  • पर्सनल लोन के जरिये लिए गए लोन को आप किसी भी तरह से इस्तेमाल कर  सकते है। 

HDFC बैंक  पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता :

  • HDFC पर्सनल लोन लेने के लिए आप सैलरी धारक कर्मचारी या फिर कारोबारी होना जरुरी है। 
  • कारोबारी मे डॉक्टर ,CA, वकील और सैलरी कर्मचारी मे  कोई भी निजी कर्मचारी होना जरुरी। 
  • आपकी उम्र 21 से 60 साल के बिच की होना जरुरी है। 
  • HDFC बैंक इसके बाद आपके सैलरी को देखती है और सैलरी के अनुसार आपको लोन दिया जाता है। 

लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • आय डी प्रूफ के लिए आधार कार्ड ,वोटर आय डी ,पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ के  लिए आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,रेशन कार्ड ,
  • इनकम प्रूफ के लिए पिछले 3 महीने की पासबुक स्टेटमेंट कॉपी 
  • जॉब के प्रूफ के तौर पर पिछले 3 महीने के सैलरी स्लिप कारोबार के लिए अकाउंट स्टेटमेंट। 

HDFC बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन प्रोसेस :


1)  प्री एप्रूव्ड ऑफर :

  • HDFC बैंक मे खाता होने वाले ग्राहकको को बैंक Pre-Approved लोन ऑफर देती है जो की चुने  हुए ग्राहकको को दी जाती है। 
  • इसमे आपके पात्रता के अनुसार लोन राशि का लिमिट होता है इसके अंदर आप कम या ज्यादा राशि चुनकर लोन को  प्राप्त कर सकते है। 
  • बैंक की तरफ से दी गयी प्री अप्रूवल ऑफर आप नेट बैंकिंग के जरिये  चेक कर सकते है। 
  • इसके लिए नेट बैंकिंग मे लोग इन करके ऑफर सेक्शन मे जाना है और लोन ऑफर पर क्लिक करना है। 
  • अगले विकल्प मे आपको लोन की राशि और टेन्योर समय वापिस करने का  समय चुनना है। 
  • इसके बाद आपको मिलने वाली लोन की राशि और EMI की राशि आपको दिखाई जाएगी। 
  • जानकारी सबमिट करने के बाद कुछ ही मिनट मे लोन की राशि आपके बैंक खाते मे दी जाती है। 
  • इस प्रोसेस मे आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं देने पड़ते है। 

2) ऑनलाइन एप्लीकेशन :

  • लोन की ऑफर ना होने पर आपको खुद HDFC बैंक के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन सबमिट करना पड़ता है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Loan Application Apply Now पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद मोबाईल  नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना है। 
  • यहाँ पर अगर आपका  बैंक खाता HDFC मे है तो बैंक खाते का नंबर दिखाया जायेगा (नहीं तो भी आप फॉर्म भर सकते है )
  • अगले स्टेप मे आपको आपकी पर्सनल जानकारी ,लोन  लोन राशि आदि की जानकारी दर्ज करनी है। 
  • आखिर मे जरुरी दस्तावेज देकर इसे सब्मिट कर देना है।
  • बैंक की  तरफ से आपके लोन आवेदन को मंजूर करने की बाद राशि को खाते मे ट्रांस्फर किया जायेगा। 
  • इस प्रोसेस के दौरान बैंक के अधिकारी से आपको मिलता पड़ सकता है या फिर कॉल कर सकते है। 

 3) ऑफलाइन एप्लीकेशन :

  • आप सीधे HDFC बैंक के शाखा मे जाकर लोन एप्लीकेशन भर सकते है। 
  • इसके लिए सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ आपको बैंक शाखा मे जाकर लोन एप्लीकेशन को सब्मिट कर देना है। 
  • बैंक का अधिकारी आपको इस प्रोसेस मे मदत करेगा और एप्लीकेशन पूरा करेगा। 
  • एप्लीकेशन का स्टेटस आपको कॉल या SMS के जरिये बतया जाएगा लोन मिलन के बाद लोन की राशि बैंक खाते मे दी जाएगी। 

HDFC बैंक पर्सनल लोन के प्रकार :

  • सरकारी कर्मचारीओ के लिए पर्सनल लोन 
  • सैलरी धरकको के लिए पर्सनल लोन 
  • महिलाओ के लिए पर्सनल लोन 
  • शिक्षक और छात्रावो के लिए लोन 
  • पुराने लोन को वापिस करने के लिए लोन। 
  • घर के Renovation के लिए लोन 
  • ट्रेवल लोन 
  • इमरजेंसी पर्सनल लोन 
  • शादी के लिए लोन 
  • कोरोना के खर्चे के लिए लोन 

HDFC Bank पर्सनल लोन ब्याजदर और चार्जेज :

  • HDFC बैंक सैलरी धारक को 10.50% to 21.00% के ब्याज दर पर लोन देती है। 
  • लोन को प्रोसेसिंग करने के लिए लोन के राशि के ऊपर 2.50 फीसदी शुल्क लिया जाता है। 
  • EMI शुरू होने के बाद EMI चेक बाउंस शुल्क 550 प्रति चेक बाउंस काटा जाता है। 

HDFC बैंक मे लोन एप्लीकेशन सबमिट करना काफी आसान प्रोसेस है बैंक आपके सिबिल स्कोर और लोन वापिस करने की पात्रता के अनुसार लोन सैंक्शन करती है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ