-->

Vested US Stock Investment Platform की जानकारी

Vested US Stock Investment Platform एक मोबाईल एप्लीकेशन  है जिसके जरिये आप अमेरिकी शेयर बाजार पर लिस्टेड कंपनी के शेयर मे आसानी से निवेश कर सकते है। अगर आप भारतीय शेयर बाजार मे काफी लम्बे समय से निवेश कर रहे है तो उसी अनुभव का इस्तेमाल करके आप Vested से US Stock होल्ड कर सकते है। इस पोस्ट के जरिते चलिए Vested अप्प के जरिये US के शेयर मे कैसे करे निवेश ?




Vested  क्या है ?

  • Vested एक मोबाईल एप्लीकेशन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसके  आप US Equity Market मे सीधे निवेश कर सकते है। 
  • एप्लीकेशन के आलावा वेबसाइट के  जरिये भी आप इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर सकते है। 
  • उदहारण के तौर पर अगर आप Apple का कंपनी के शेयर खरीदने चाहते है जो US शेयर बाजार पर लिस्ट है तो आप इसके लिए Vested मे निवेश खाता खोलकर आसानी से शेयर खरीदकर निवेश कर सकते है। 

Vested निवेश प्लेटफार्म की खास बातें :

  • इस Vested इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म का मोबाईल एप्लीकेशन डाउनलोड करके सिर्फ कुछ ही मिनट मे आप US Stock निवेश शुरू कर सकते है। 
  • इस प्लेटफार्म के जरिये US शेयर बाजार निवेश करने के लिए आपको कोई अतरिक्त कमीशन ब्रोकरेज शुल्क नहीं देना पड़ता है। 
  • US स्टॉक के शेयर की कीमत डॉलर मे होने के कारन ज्यादा होती है इसके लिए इस प्लेटफार्म के जरिए आप उस शेयर को सबसे कम याने 1 डॉलर के हिस्से मे भी खरीद सकते है। 
  • Vested US Investment Account आप मुफ्त मे खोल सकते है और इसमे कोई जरुरी राशि रखने की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • इस प्लेटफार्म का मोबाईल एप्लीकेशन UI और इस्तेमाल के लिए टूल्स काफी अच्छे है होल्डिंग ट्रैकिंग ,चार्ट्स ,रिसर्च की जानकारी अपडेटेड रहती है। 
  • Vested प्रीमियम के जरिये पहले से रिसर्च करके तैयार किये गए पोर्टफोलिओ बास्केट मे  आप सीधे निवेश कर सकते है। 
  • US शेयर बाजार की जानकारी खबरे और रिपोर्ट आपको हर हफ्ते भेजा जा सकते है जिससे आप निवेश से जुड़े निर्णय ले सकते है। 
  • Vested प्लेटफार्म SEC रेजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट अडवाइजर है जो काफी सुरक्षित है वेस्टेड अपने ग्राहकको के खाते को SIPC से जारी इन्शुरन्स से सुरक्षित रखते है। 
  • Vested अपने निवेशकको को इनकम टैक्स फाइल करने के लिए सालाना स्टेटमेंट रिपोर्ट की सुविधा भी देता है। 

Vested मे खाता कैसे खोले ?

वेबसाइट के जरिये :

  • Vested मे निवेश खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको मोबाईल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा या फिर आप सीधे वेबसाइट पर जाकर खाता खोल सकते है। 
  •  वेबसाइट के जरिये खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको  Vested के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। 
  • इसके बाद Start Investing के विकल्प पर क्लिक करना है यहाँ  पर आपको साइन अप के लिए ईमेल ,फेसबुक या फिर एप्पल आय डी का विकल्प दिखाई देगा। 
  • सही जानकारी देने के बाद मेल आय डी वेरिफिकेशन पूरा करना है और उसके बाद KYC प्रोसेस करना है जिसमे आधार कार्ड  पैन कार्ड आदि जानकारी देनी है। 
  • KYC पूरी होने के  बाद आप दिए गए पेमेंट विकल्प के जरिये राशी जमा कारके US शेयर खरीदकर होल्ड  कर सकते है। 

मोबाईल एप्लीकेशन के जरिये :

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Vested मोबाईल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। 
  • इसके बाद मेल आय दी के जरिये साइन आप करके पैन कार्ड आदि जानकारी डालकर KYC पूरी करनी है। 
  •  फिर आपको INR USD Remit  अपने बैंक खाते के जरिये करना होगा और Vested वॉलेट मे पैसे जमा करने होंगे। (पैसे जमा करने की प्रोसेस  आसान करने के लिए Open Vested Direct खाता भी खोल सकते है)। 
  • आखिर मे आपके  चुने हुए US स्टॉक्स को खरीदकर आप आपके पोर्टफोलिओ मे होल्ड कर सकते है। 

Vested अकाउंट ओपनिंग शुल्क और प्लान्स :




Vested निवेश प्लेटफार्म के लाभ :

  • इस एप्लीकेशन मे आप सिर्फ कुछ ही मिनट मे आसानी से खाता खोलकर निवेश शुरू कर सकते है। 
  • Vested के जरिये आप दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा प्रॉफिट लेने वाले कम्पनियो मे निवेश कर सकते है। 
  • निवेश के लिए वेस्टेड जीरो ब्रोकरेज शुल्क लेता है। 
  • US शेयर की कीमत ज्यादा होने के बाद भी आप इसे कम से कम 1 डॉलर के हिस्से मे खरीद सकते है। 
  • ऑनलाइन खाता खोलने के बाद वॉलेट मे कम से कम राशि रखने की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • Vested एक SEC रेजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट सलाहगार है। 
  • शेयर बाजार अलर्टस और खबरे हर समय निवेशकको को दी जाती  है। 
  • मोबाईल  एप्लीकेशन इस्तेमाल के लिए काफी आसान। 
  • रिसर्च पिक पोर्टफोलिओ के जरिये आसानी से अच्छी रिटर्न प्राप्त की जा सकती है। 
  • कभी भी होल्डिंग शेयर बेचकर राशि बैंक खाते मे निकली जा सकती है। 

Vested निवेश प्लेटफार्म के नुकसान 

  • इस प्लेटफार्म के जरिये आप सिर्फ US शेयर मे निवेश कर सकते है  bonds and derivatives मे निवेश  निवेश संभव नहीं है। 
  • इसी समय हर समय Vested  पर शेयर बेचने के बाद राशि \निकलते समय $11 निकासी शुल्क लगता है। 

क्या करना चाहिए निवेश :

  • अगर  आप काफी लम्बे समय से शेयर बाजार मै निवेश कर रहे है और US स्टॉक निवेश  करना चाहते है तो Vested  के जरिये आप इसे आसानी से शुरू कर सकते है। 
  • इस  एप्लीकेशन के जरिये कोई भी आदमी आसानी से नया खाता सिर्फ कुछ ही  मिनट मे ऑनलाइन खोल सकता है। 
  • इसके आलावा शेयर बेचने और खरीदने के लिए उस शेयर की पूरी कीमत वाला शेयर खरीदने की  जरुरत नहीं जो इसका सबसे अच्छा फीचर है। 
  • हलाकि अगर आप इस निवेश को लम्बे समय तक रखना चाहते है तो  ये आपकेलाइट  लिए लाभदायक रहेगा नहीं तो हर समय निकासी राशि पर 11 डॉलर शुल्क लिया जाता है। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

क्या Vested मे निवेश करना क़ानूनी है ?

जी हां Vested एक डिस्काउंट ब्रोकर  है जो भारत के निवेशकको को US स्टॉक मे निवेश  करने का विकल्प देता है। यह ब्रोकर US Securities and Exchange Commission पर एक रेजिस्टर्ड  ब्रोकर है। 

Vested खाता खोलने का शुल्क कितना है ?

इस एप्लीकेशन पर  फ्री मे  बेसिक खाता खोल सकते है हलाकि प्रीमियम खाते के लिए 2500 रुपये सालाना शुल्क लिया जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ