-->

क्या है क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड कैसे करे निवेश कितना है लाभदायक? जानिए Quant Mutual Fund

म्यूच्यूअल फण्ड मे बोहोत सारे प्रकार है उनमेसे एक जो की सबसे नया और निवेश के लिए सबसे आधुनिक माधयम है क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड। चलिए जानते है असल मे क्या है क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड और कैसे कर सकते है निवेश।




    क्या है क्वांट आधारित म्यूच्यूअल फण्ड ?


    क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा म्यूच्यूअल फण्ड है जिसमे डाटा बेस्ड प्रणाली द्वारा शेयर पोर्टफोलिओ चुना और बनाया जाता है। क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड मे विभिन्न डाटा के आधार पर शेयर लिए जाते है यहाँ पर सब कुछ मशीन द्वारा होता है सिर्फ पोर्टफोलिओ को जांचना और उसमे कोई बदल जरुरी है तो उसे करने का काम किया जाता है।


    क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड की विशेषताएं :

    • म्यूच्यूअल फण्ड के जानकर मानते है की क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड भारतीय म्यूच्यूअल फण्ड का भविष्य है। 
    • इसमे सही डाटा इस्तेमाल करके बिना किसी मानवी हस्तक्षेप से शेयर चुने जाते है जिससे गलती की गुंजाशीष कम हो जाती है। 
    • पूरी तरह AI आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके शेयर को चुना जाता है। 
    • बड़े म्यूच्यूअल फण्ड हाउस खुद का क्वांट डाटा बनाते है और उससे शेयर को चुना जाता है। 
    • इसमे बुक वैल्यू ,PE रेश्यो ,वैल्यूएशन और एअर्निंग के पॉइंट को ध्यान मे रखकर क्वांट डाटा बनाया जाता है। 

    क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे :

    • क्वांट फण्ड मे हिस्ट्रीसिअल डाटा के आधार पर मशीन ही शेयर चुनती है इसके कारन एक आदमी से जो गलतिया हो सकती है वैसे गलतिया नहीं होती है। 
    • जब फण्ड मैनेजर म्यूच्यूअल फण्ड को नियंत्रित करता है तब कभी कभी रणनीति बदलने की सोचता है लेकिन क्वांट फण्ड मे एक ही रणनीति बनाये जाती है जिससे ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है। 
    • पूरी तरह स्ट्रिक्ट निवेश प्रक्रिया जिसमे किसी भी तरह के भावनावो को महत्व नहीं होता। 
    • AI लर्निंग की विश्वसाहे तकनीक 
    • तकनीक रूप से सक्षम शेयर मिल जाते है। 

    क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड की खामिया :

    • क्वांट मॉडल म्यूच्यूअल फण्ड मे अच्छी रिटर्न पूरी तरह मॉडल के डाटा एनालसिस पर निर्भर करती है। 
    • क्वांट फण्ड मे शेयर के हिस्टोरिकल डाटा को जांचा जाता है लेकिन अगर अचानक से मार्किट मे कुछ गड़बड़ या पहर उस शेयर कंपनी मे कुछ हो जाये तो इसको नहीं हैंडल कर सकता। 
    • क्वांट मॉडल को हर समय मार्किट के लिए अपडेट करना पड़ता है। जब की फण्ड मैनेजर हर वक़्त मार्किट के अनुसार निर्णय लेता है। 

    क्वांट म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है ?

    • क्वांट फण्ड मे अल्गोरिथम पहले से तय किया जाते है। 
    • कंप्यूटर सिस्टम मे सभी तरह का एनालसिस डाटा स्टोर किया जाता है। 
    • इसमे डाटा साइंस और AI की इस्तेमाल से स्टोर किये गए डाटा का एनलाइसिस किया जाता है। 
    • उसके बाद हर एक शेयर को स्कैन किया जाता है। 
    • और जो शेयर टेक्नीकल मे सबसे स्ट्रांग और जो भविष्य मे अच्छी रिटर्न दे सके उनको सेलेक्ट किया जाता है। 
    • इस मॉडल मे स्टॉक बेस्ड शेयर नहीं ख़रीदे जाते है। 
    • उसके बाद जब अच्छी किसी  शेयर मे अच्छा रिटर्न मिलने के बाद AI डिसिशन मेकिंग सिस्टम से शेयर को बेचा जाता है। 
    • इसमे मानवीय हस्तक्षेप  कम होने के कारन किसी भी तरह भावनिक निर्णय नहीं लिए जाते है। 

    टॉप क्वांट म्यूच्यूअल फंड्स :

    1. DSP क्वांट फण्ड 
    2. Tata क्वांट फण्ड 
    3. Nippon इंडिया क्वांट फण्ड 

    क्वांट शेयर मे इक्विटी शेयर को  कैसे  सेल्क्ट किये जाते है ?

    • सबसे पहले पिछले आर्थिक सत्र का डाटा जांचा जाता   जिसमे इंडेक्स रिटर्न जैसा डाटा शामिल होता है। 
    • उसके बाद इंडस्टी और उनके गुणवत्ता अनुसार शेयर को अलग किया जाता है। 
    • उसके बाद इन सभी शेयर के डाटा को मशीन लर्निंग AI से जांचा जाता है उसमे सभी तरह के डाटा को परख कर जो शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते है उनको चुना जाता है। 
    • उसके सभी शेयर को मिलकर एक पोर्टफोलिओ  बनाया जाता है 
    • शेयर चुनने के बाद मार्किट के अभी की स्तिथि को जाना जाता है। 
    • सभी शेयर फिक्स होने के बाद उनको ख़रीदा जाता है। 
    • और AI ोरेडिक्शन के मुताबिक बेचा जाता है। 


    क्या आपको क्वांट फण्ड मे निवेश करना चाहिए ?

    ऊपर मैंने क्वांट फण्ड मे निवेश करने के फायदे और नुकसान के बारे मे बताया है लेकिन जिस तरह से शेयर मार्किट मे उतर चढाव होते है मार्किट का सही अनुमान लगाना किसी भी प्रोफेशनल आदमी के लिए भी आसान नहीं होता है। आजकल के दौर मे अलगो ट्रेडिंग का सहारा सभी निवेशक लेते है। और  जैसे जैसे समय आगे बीतेगा इस तरह म्यूच्यूअल फण्ड ज्यादा बढ़ेंगे क्यों इसमे नए तरह की टेक्नोलॉजी निर्माण की जाएगी। ऐसे और म्यूच्यूअल फण्ड आगे चलकर आपको देखने को मीलंगे और मुझे लगता है की वो अच्छी रिटर्न भी  देंगे। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ