-->

प्रधान मंत्री जी ने की हेल्थ Health ID Card की सेवा का एलान अब अस्पताल के ट्रीटमेंट का रिकॉर्ड होगा आपके हेल्थ आय डी मे डॉक्टर की पर्ची की जरुरत नहीं

नई दिल्ली :प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के मौका पर One Nation One Health Card योजना का एलान किया है केंद्र सरकार की यह योजना One Nation One Ration Card योजना जैसी ही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस नयी योजना का आरम्भ  डिजिटल स्वस्थ मिशन (Digital Health Mission ) के तहत किया है। 

हर नागरिक को मिलेगा हेल्थ आय डी कार्ड :

  • इस हेल्थ मिशन के तहत हर एक भारतीय नागरिक को हेल्थ आय डी कार्ड दिया जायेगा। 
  • इस हेल्थ आय डी कार्ड के जरिये हर व्यक्ति के हेल्थ का पूरा डाटा एक प्लेटफार्म पर होगा इस डाटा मे उस व्यक्ति के सभी इलाज और अन्य बातो की जानकारी कार्ड नंबर पर दर्ज होगी। 
  • इसके साथ सभी डॉक्टरों की डिटेल्स देशभर के स्वस्थ सेवाओं ;की जानकारी भी इसमे शामिल की जाएगी। 

वन नेशन वन हेल्थ कार्ड की विशेष बातें :

  • वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना भारत मे आरोग्य सेवा को डिजिटल करने के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम है। 
  • इस योजना के तहत हर एक नागरिक को डिजिटल हेल्थ कार्ड दिया जायेगा जिसपर आधार कार्ड जैसा ही एक यूनिक नंबर होगा जिसके जरिये आपके सभी इलाजो की और आया बातो की जानकारी डिजिटल तरीके से सेव की जाएगी। 
  • इससे आप अगले समय किसी भी अस्पताल मे इलाज के लिए जाते है तो आपको पिछले डॉक्टर की पर्ची टेस्ट रिपोर्ट लेकर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 
  • आप आपके हेल्थ आय डी कार्ड को डॉक्टर को दिखाकर उसके जरिये सभी जानकारी दे सकते है। 
  • इस तरह का डाटा रखने के लिए अस्पताल और क्लिनिक सर्वर से लिंक किये जायेंगे। 
  • हलाकि इस योजना से जुड़ना है या नहीं ये सरकार ने आपके ऊपर छोड़ दिया है। 
  • हेल्थ आय डी कार्ड जारी करने के बाद उसपर एक नंबर होगा जिसमे आपकी सारी जानकारी रिकॉर्ड की जाएगी। 
  • इस जानकारी को देखने के लिए जल्द ही एक पोर्टल शुरू की जाएगी जिसपर लोग इन करने के बाद आप जानकारी को देख सकेंगे। 

हेल्थ सेक्टर मे नयी क्रांति की शुरवात :

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज देश के 74 वे स्वतन्त्र दिवस पर देश को सम्भोधित करते हुए कहा की आज से देश मे एक बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। 
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन जिसके जरिये भारत के हेल्थ सेक्टर मे नै क्रांति आएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ