-->

आखिर क्या होते है बॉन्ड और कैसे करते है काम यहाँ जाने पूरी जानकारी

निवेश करने के वैसे बोहोत सारे विकल्प है आप सीधे शेयर बाजार मे निवेश कर सकते है म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर सकते है किसी सरकारी योजना मे निवेश कर सकते है सोने मे निवेश कर सकते है इसी निवेश मे बॉन्ड निवेश का भी विकल्प होता है आपने कई बार बांड मे निवेश के बारे मे सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की क्या होता है बॉन्ड अगर नहीं तो चलिए विस्तार से जानते है क्या है बांड और कैसे कुया जाता है निवेश। 

क्या होता है बॉन्ड :

  • बॉन्ड कंपनी कर सरकार के लिए निवेश के जरिये पैसे जुटाने का एक विकल्प होता है। 
  • कंपनी जब अपने कारोबार को बढ़ना चाहती है तो बॉन्ड जारी करके पैसे जुताई है बॉन्ड उनके लिए कर्ज जैसे ही होते है। 
  • कंपनी के तरफ से जारी हुए बॉन्ड को कॉर्पोरेट बॉन्ड कहा जाता है। 
  • केंद्र और राज्य सरकार भी जरुरी चीजों पर खर्चा करने के ;लिए बॉन्ड के जरिये पैसे जुटाती है। 
  • जबकि केंद्र सरकार की और से जारी हुए बॉन्ड को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज कहा जाता है। 

बॉन्ड की कुछ विशेष बातें :

  • कंपनी  या फिर सरकार आने जरुरी खर्चे को पूरा करने के लिए बॉन्ड को जारी करती है उनके लिए ये एक लोन सामान होता है। 
  • लेकिन अगर आप एक निवेशक है और बॉन्ड मे निवेश करना चाहते है तो बॉन्ड एक सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है सरकरी बॉन्ड को काफी सुरक्षित माने जाते है। 
  • लेकिन अगर आप कंपनी के बॉन्ड मे निवेश कर रहे है तो आपको सबसे पहले कंपनी की आर्थिक हालत की जानकारी लेनी होगी। 
  • बॉन्ड मे निवेश करते समय आपको बॉन्ड की तय ब्याजदर बताई जाती है उसी ब्याजदर पर आपको बॉन्ड के मचोर होने तक ब्याज मिलता है इसमे कोई बदलाब नहीं होता है। 
  • इन बॉन्ड का मचोरिटी समय आपको निवेश करते समय बताया जाता है जो की 30 साल का भी हो सकता है। 
  • बॉन्ड मे आपको यील्ड के मूल्य मे रिटर्न मिलती है अगर बॉन्ड की कीमत कम होती है तो यील्ड मिलती है वही बढ़ने पर यील्ड कम हो जाती है। 

कैसे काम करता है बांड ?

  • जब सरकार को या फिर कंपनी को खर्चे के लिए अतरिक्त राशि की जरुरत पड़ती है तो उसके पास बैंक या फिर फाइनेंसियल इंस्टुटीशन के जरिये लोन लेने का विकल्प होता है लेकिन कंपनी या फिर सरकार कर्ज लेने के बजाये बॉन्ड जारी करना ज्यादा बेहतर समझती है। 
  • कंपनी या फिर सरकार बॉन्ड जारी करने का निणय लेने के बाद कंपनी को बॉन्ड के जरिये कितनी राशि जुटानी है इसपर कितना ब्याज देना है और कितने साल के लिए बॉन्ड जारी करना है इसके बारे मे सोचना पड़ता है। 

क्या करना चाहिए निवेश :

  • बॉन्ड मे निवेश वैसे काफी सुरक्षित् माना जाता है क्यों की अगर आप सरकरी बॉन्ड मे निवेश कर रहे है तो इसमे निश्चित रिटर्न के साथ सरकार की गारंटी भी मिलती है। 
  • हलाकि कंपनी के बॉन्ड निवेश के लिए आपको कंपनी की जानकारी देखनी  जरुरी है। 
  • बॉन्ड आपको एक तय दर से ब्याज देते है जिसमे काफी फायदा होता है क्यों की बाकि योजनाओ की ब्याजदर हर साल बदलती रहती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ