-->

इस तरह से ऑनलाइन प्राप्त करे आधार स्मार्ट कार्ड PVC मे यहाँ पढ़े पूरी प्रोसेस

UIDAI की तरफ से एक नयी सेवा शुरू की गयी है जिसमे आप आधार स्मार्ट कार्ड याने PVC वाला आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। इस कार्ड को आधार स्मार्ट कार्ड इस लिए कहा जाता है क्यों की इसमे QR कोड और होलोग्राम जैसी सुविधाएं होती है जिससे यह इस्तेमाल करना काफी स्मार्ट होता है। 


स्मार्ट PVC आधार कार्ड के फायदे :

  • जब आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते है उसके बाद आपको जो आधार कार्ड पोस्ट के जरिये भेजा जाता है वो लेटर पेपर फॉर्मेट मे होता है जिसे आपको कट करना पड़ता है , जिसके बाद इसे लामिनाशन भी करना पड़ता है.
  • इस तरह से आधार कार्ड बोहोत जल्दी ख़राब हो जाता है और इस्तेमाल करना भी इतना आसान नहीं होता है। 
  • इसी समय PVC स्मार्ट आधार कार्ड आप आपके जेब मे डेबिट कार्ड की तरह रख सकते है। 
  • PVC स्मार्ट आधार कार्ड लम्बे समय तक अच्छा रहता खराब नहीं होता है। 
  • PVCस्मार्ट आधार कार्ड पर QR कोड स्कैनर होलोग्राम जैसे सुविधाएं है जिससे इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान हो जाता है। 
  • PVC आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये का खर्चा आता है। 

PVC आधार कार्ड की खास बातें :

  • इस स्मार्ट आधार कार्ड मे आपके आधार नंबर QR कोड के जरिये सुरक्षित रक्खा जाता है। 
  • इसी समय इसमे एक होलोग्राम भी लगा खुआ होता है। 
  • आधार लेटर के मुकाबले आपका फोटो इसमे बड़ा दिखाया जाता है। 
  • ऊपर अच्छी तरह से आधार UIDAI के लोगो भी होता है। 
  • PVC का इस्तेमाल होने के कारन यह दिखने मे और इस्तेमाल करने के लिए काफी अच्छा लगता है। 

4 तरह के होते है आधार कार्ड :

क्या आपको पता है UIDAI की तरफ से आप 4 तरह के आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है। 

  1. आधार PVC स्मार्ट कार्ड :जो की आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। 
  2. आधार लेटर कार्ड जो की आधार कार्ड निकलने के बाद आपके पते पर भेजा जाता है। 
  3. इ आधार :इस तरह के आधार कार्ड आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। 
  4. एम् आधार :यह आधार कार्ड उमंग अप्प मोबाइल पर डिजिटली इस्तेमाल किया जाता है। 

आधार PVC स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने की प्रोसेस :

  • PVC स्मार्ट आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना है। 
  • इसके बाद मेनू के निचे का विकल्प आर्डर आधार PVC कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको आपका 12 अंको का आधार नंबर एंटर करना है और सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट करना है। 
  • आपको आपके आधार रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर OTP प्राप्त होगी उसे डालकर सबमिट करनी है। 
  • इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड की जानकारी सामने दिखाई जाएगी जिसमे आपका फोटो नाम पता जन्मा तिथि होगी। 
  • यहाँ पर सबसे पहले आपको आपके आधार की जानकारी देखनी है अगर गलत जानकारी है तो आपको सबसे पहले आपके आधार डाटा को अपडेट करना पड़ेगा। 
  • अगर आधार की जानकारी सही है तो आपको आगे मेक पेमेंट के  विकल्प पर क्लिक करना है जहा पर आपको 50 रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा। 
  • आपको 50 रुपये भरने के लिए नेट बैंकिंग ,डेबिट क्रेडिट कार्ड ,UPI जैसे विकल्प मिलेंगे। 
  • आपको किसी एक विकल्प को चुनकर 50 रुपये का पेमेंट कर देना है। 
  • आपको इसके तुरंत बाद आपके पेमेंट की रसीद मिलेगी जिसे आपको डाउनलोड करके रखना होगा। 
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद अगले 15 दिन मे आपका PVC स्मार्ट आधार कार्ड आपके पते पर भेजा जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ