-->

आईसीआईसीआई बैंक की EMI @ Internet बैंकिंग सेवा 5 लाख तक के ट्रांजेक्शन को कर सकते है EMI मे कन्वर्ट

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकको के लिए एक नयी EMI योजना का शुभारंभ किया है इस EMI @इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के जरिये ग्राहक 5 लाख तक के शॉपिंग खरीदारी पर इस सुविधा का लाभ ले सकते है। बैंक ने इस सुवडीहा के बारे मे अधिक जानकारी देते हुए कहा की यह सुविधा बैंक सिर्फ प्री एप्रूव्ड ग्राहकको को ही दी जाएगी। इसके तहत ग्राहक 5 लाख तक के ट्रांजेक्शन कर सकते है और फिर इसको EMI मे कन्वर्ट करके जिसे आप अगले 1 साल की अवधि मे वापिस कर सकते है। 



आईसीआईसीआई बैंक EMI @इंटरनेट बैंकिंग सेवा :

  • EMI @इंटरनेट बैंकिंग एक इंस्टेंट क्रेडिट लोन जैसी ही सुविधा है जिसकी प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। 
  • इस सुविधा के जरिये न की सिर्फ शॉपिंग बल्कि ग्राहक इन्शुरन्स प्रीमियम और बच्चो की स्कूल फीस भी भर सकते है। 
  • इस सुविहा का लाभ पात्र ग्राहक अपने ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिये ले सकते है। 
  • ग्राहक को इस सुविधा को चालू करने के बाद अपने बैंक खाते से ट्रांजेक्शन की राशि को EMI मे तक्दील करने का विकल्प दिया जायेगा। 
  • इस EMI@इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ ऑनलाइन शॉपिंग ,इन्शुरन्स प्रीमियम ,1 हजार से अधिक मर्चेंट पर किया जा सकता है। 
  • इंटरनेट बैंकिंग EMI जैसी अलग सुविधा देने वाली आईसीआईसीआई बैंक सबसे पहली बैंक है। 
  • आईसीआईसीआई बैंक ने पेमेंट गेटवे के लिए बिल डेस्क और रेज़र पे के साथ भागीदारी की है। 
  • इस सुविधा के जरिये बैंक ग्राहक 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख के ट्रांजेक्शन को तुरंत EMI मे कन्वर्ट कर सकते है। 
  • EMI मे कन्वर्ट करने के बाद ग्राहक अपने जरुरत के मुताबिक 3 महीने ,6 महीने,9 महीने ,12 महीने के के समय का EMI चुनकर उसे वापिस कर सकते है। 

आईसीआईसीआई बैंक EMI@इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को लेने की प्रोसेस :

  • इस सुविधा को लेने के लिए आपको कही पर आवेदन करने की जरुरत नहीं आईसीआईसीआई बैंक खुद अपने चुनिंदा ग्राहकको को इस सेवा की ऑफर दे रही है। 
  • ऑफर मिलने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ग्राहक इसका लाभ उठा सकते है। 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको मर्चेंट वेबसाइट पर जाकर जिस प्रोडक्ट को खरीदना है उसे सेलेक्ट करना है। 
  • इसके बाद पेमेंट विकल्प मे आपको आईसीआईसीआई बैंक नेट बैंकिंग का विकल्प चुनना है। 
  • इसके बाद आपको आपके नेट बैंकिंग यूजर आय डी पासवर्ड के जरिये आईसीआईसीआई बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लोग इन करना है। 
  • इसके तुरंत बाद आपको पेमेंट करते समय Convert To EMI Inststantly इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड जैसे ही रीपेमेंट का समय और EMI को चुनना है। 
  • ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए प्राप्त OTP को डालकर वेरिफिकेशन करके ट्रांजेक्शन को पूरा कर देना है। 
  • आपका पेमेंट पूरा हो जायेगा और उसके बाद तय समय पर आपके बैंक खाते से EMI की राशि काटी जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ