-->

पर्सनल लोन लोन तुरंत अप्रूवल के लिए वीडियो KYC है जरुरी यहाँ जाने कैसे करे वीडियो KYC पूरी

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपको सबसे पहले KYC प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। RBI के नियमो के मुताबिक हर एक बैंक और वित्तीय संस्था को लोन देने के पहले अपने ग्राहक का KYC वेरिफिकेशन अनिवार्य है। इस वेरिफिकेशन प्रोसेस के कारन पर्सनल लोन जो की एक असुरक्षीत लोन है इससे होने वाले फ्रॉड को टाला जा सकता है। 




हलाकि इससे 2018 तक यह प्रोसेस सिर्फ बैंक मे जाकर आदमी को पूरी करनी पड़ती थी लेकिन  लॉक डाउन और कोरोना महामारी के बाद लगभग सभी बैंको ने यह प्रोसेस डिजिटल वीडियो KYC तकनीक अपना ली है। लोन के बजाये नए बैंक खाते को खोलने के लिए भी यह KYC प्रोसेस इस्तेमाल की जाती है इसके लिए ग्राहक को बैंक मे आने की जरुरत नहीं। ऑनलाइन वीडियो कॉल के माधयम से यह वीडियो KYC प्रोसेस पूरी की जाती है। इस प्रोसेस और सुरक्षित बनाने के लिए लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और आय डी वेरिफिकेशन जैसी तकनीक भी इस्तेमाल की जाती है। 

    इस समय वीडियो KYC सेवाएं देने वाले बैंक :(Bank Who Offering Video KYC)

    • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (अकाउंट ओपनिंग और क्रेडिट कार्ड )
    • आईसीआईसीआई बैंक 
    • यस बैंक 
    • कोटक महिंद्रा बैंक 
    • कैपिटल बैंक 

    वीडियो KYC पूरी करने के लिए जरुरी दस्तावेज :(Documents)

    • हलाकि वीडियो KYC पूरी तरह से पेपरलेस जिसमे आपको कोई भी दस्तावेज देना नहीं पड़ता है लेकिन प्रोसेस करते समय दस्तावेज आपके पास होना जरुरी है। 
    • इसके लिए सबसे पहले आपके पास आय डी प्रूफ दस्तावेज पैन कार्ड ,आधार कार्ड वोटर आय दी जैसे डाक्यूमेंट्स होने। चाहिए 
    • पर्सनल लोन वीडियो KYC के लिए आपके पिछले 3 महीने के सैलरी स्लिप होना जरुरी। 
    • इसी समय आपका पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी दिखाना होता है। 
    • खुद का कारोबार होने वाले लोग ऐसे समय उनके कारोबार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट दिखा सकते है। 

    वीडियो KYC के पहले इन बातो का रक्खे ध्यान :(Things To Remember)

    • वीडियो KYC शुरू होते ही आपको आपके आय दी प्रोफ के तौर पर पैन कार्ड दिखाना होता है जो की ओरिजिनल होना जरुरी है आप ज़ेरॉक्स नहि दिखा सकते है। 
    • वीडियो KYC प्रोसेस ठीक से होने के लिए मोबाइल नेटव्रक होने वाली जगह चुने WIFI हो तो काफी अच्छा।
    • वीडियो KYC समय आपको आपका हस्ताक्ष्रर करके दिखाना होता है जिसके लिए पेन और नोटबुक पास ही रक्खे। 
    • वीडियो KYC के लिए बैंक की तरफ से आधिकारिक लिंक या भीर सीधे साल का इस्तेमाल करे किसी अलग नंबर से लिंक आने पर इसे इस्तेमाल न करे। 
    • आपकी वीडियो KYC जोइनिङ्ग लिंक किसी और को ना। दिखाए 
    • वीडियो कॉल शुरू होने के बाद बैंक अधिकारी की आय डी देखे। 
    • वीडियो KYC शुरू होने के बाद आपका बैंक खाते से जुडी कोई भी सुरक्षा जानकारी ना दे जैसे की पासवर्ड OTP SMS .

    ऑनलाइन वीडियो KYC की प्रोसेस :(Online Video KYC Process)

    • सबसे पहले आप बैंक की जिस सेवा को लेना चाहते है उसका आवेदन फॉर्म बैंक की वेबसाइट से ऑनलाइन भरना है आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
    • इसके बाद बैंक की तरफ से आपको आपके वीडियो KYC के लिए जोइनिंग लिंक भेजी जाएगी यह लिंक आपको आपके मेल ओर SMS पर दी जाएगी। 
    • बैंक की तरफ से दिए गए समय और दिन पर आपको जोइनिंग लिंक पर क्लिक करना है जिससे आप वेरिफिकेशन अफसर के साथ ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। 
    • कॉल शुरू होने के बाद सबसे पहले आपका एक फोटो लिया जायेगा और फिर आपसे वेरिफिकेशन दस्तावेज मांगे जायेंगे। 
    • इसी समय बैंक अफसर आपको आपसे कुछ सवाल पूछेगा जो की वेरिफिकेशन प्रोसेस से जुड़े होंगे। 
    • इसके बाद बैंक की तरफ से आपका लाइव फोटो और आपके दस्तावेजों की जाँच की जाएगी। 
    • दस्तावेज वेरिफिकेशन पूरा होने पर आपकी वीडियो KYC पूरी हो जाएगी जिसका वेरिफिकेशन आपको SMS केमाधयम से भेजा जायेगा। 

    वीडियो KYC प्रोसेस के लाभ :(Benifits Of Video KYC)

    • वीडियो KYC प्रोसेस से ग्राहक को बैंक मे जाने की जरुरत नहीं पड़ती है जिससे उनका समय बच जाता है। 
    • इसी समय अगर किसी जगह पर ब्रांच ना होने पर भी ऐसे ग्राहक को बैंक वेरिफिकेशन करके लोन दे सकती है। 
    • प्रोसेस पूरी तरह से पेपरलेस है जिससे दस्तावज का काम भी काफी बच जाता है। 

    वीडियो KYC के कारन इस बदलते दौर मे आर्थिक क्षेत्र को डूबने से बचा लिया है इससे बैंक को कांटेक्ट लेस्स लोन सेवा और नए खाते खोलने का  विकल्प मिला है। इसी समय इस आपातकालीन हालत मे किसी भी ग्राहक को लोन देने की प्रोसेस भी काफी आसान हो चुकी है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ